केंद्रीय मंत्री गडकरी का 8 अप्रैल का रतलाम दौरा इस कारण हुआ निरस्त

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 5, 2021

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी का आगामी 8 अप्रैल का जावरा दौरा कार्यक्रम निरस्त हो गया है इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राहुल नामदेव घोटाले भी ऑफिशल मैसेज मैं दौरा निरस्त होने की जानकारी दी है ।

उल्लेखनीय है कि  गडकरी मुंबई टू नई दिल्ली एटलेन सड़क निर्माण की प्रगति की जानकारी लेने के लिए 8 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से जावरा का कार्यक्रम तय हुआ था सूत्र बताते हैं कि रतलाम जिले में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इस द्वारा कार्यक्रम को फिलहाल निरस्त किया गया है ।

केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी के कार्यक्रम को कवरेज देने के लिए भोपाल इंदौर रतलाम एवं अन्य शहरों से पत्रकारों के आने जाने एवं लंच का प्रबंध भी किया गया था इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन लगातार तैयारियों का जायजा लिया रहा था क्योंकि उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने ने की संभावना भी व्यक्त की जा रही थी ।