‘मध्य प्रदेश दूध के प्रॉडक्शन सेक्टर में बढ़ेगा आगे’, इंदौर दौरे पर बोले CM मोहन यादव

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 14, 2024

शनिवार को इंदौर दौरे के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दूध के प्रॉडक्शन सेक्टर को लेकर काफी बड़ी घोषणा की है। इंदौर के निर्माणाधीन इंटर-स्टेट बस टर्मिनस (ISBT) पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे और यहां काम का जायजा लिया है।


सीएम मोहन यादव ने इस दौरान दिसम्बर तक ISBT का काम पूरा करने को कहा है। इसके बाद सीएम मोहन यादव इंदौर के सांची प्लांट पहुंचे। उन्होंने यहाँ दुग्ध संघ के कर्मचारी और पदाधिकारी से मुलाकात की। दूध के प्रॉडक्शन सेक्टर में इस दौरान इंदौर को बड़ी सौगात दी। सांची प्लांट का दौरा करते हुए सीएम मोहन यादव ने कई बड़ी घोषणाएं की है।

उन्होंने आगे बताया कि मध्य प्रदेश दूध उत्पादन में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है, जबकि राजस्थान और उत्तर प्रदेश पहले और दूसरे स्थान पर हैं। राजस्थान ने एनडीडीवी (नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड) के माध्यम से अपनी दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाया है। अब मध्य प्रदेश भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है।