मध्यप्रदेश को मिलेंगे 877 नए अधिकारी-कर्मचारी, मुख्यमंत्री मोहन यादव देंगे नियुक्ति पत्र

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 7, 2025

मध्यप्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूती मिलने जा रही है। शुक्रवार, 7 नवंबर का दिन प्रदेश के लिए खास साबित होगा, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक विशेष समारोह में 877 नव-चयनित सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश सौंपेंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश की प्रशासनिक सेवा में नई ऊर्जा और सशक्तिकरण का प्रतीक माना जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवाओं को सरकारी सेवा में ईमानदारी, प्रतिबद्धता और सेवा-भाव के साथ कार्य करने का संदेश देंगे।

वन विभाग को मिलेंगे नए रक्षक, वनों के संरक्षण का जिम्मा संभालेंगे युवा



कार्यक्रम में वन विभाग के 543 नव-नियुक्त कर्मचारी, जिनमें 467 वनरक्षक और 76 वन क्षेत्रपाल (Range Forest Officer) शामिल हैं, को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। ये सभी युवा अधिकारी प्रदेश के विभिन्न वन प्रशिक्षण विद्यालयों और राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमियों से कठोर प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। इनमें से वन क्षेत्रपालों ने 18 माह का प्रशिक्षण पूरा किया है और अब इन्हें राज्य के अलग-अलग वनों की सुरक्षा और प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वन क्षेत्रपाल द्वितीय श्रेणी (Class-II) के राजपत्रित अधिकारी होते हैं और ये राज्य वन सेवा (State Forest Service) के अंतर्गत कार्यरत रहते हैं। आम तौर पर इन्हें एक वन रेंज (Forest Range) का प्रभार दिया जाता है, जहाँ वे वन्यजीव संरक्षण, अवैध कटाई पर नियंत्रण, वृक्षारोपण और वन उत्पादों के प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण कार्य संभालते हैं।

चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को मिलेगा नया बल

इसी कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़े 334 नव-नियुक्त विशेषज्ञ और नर्सिंग ऑफिसर को भी नियुक्ति और पदस्थापना आदेश दिए जाएंगे। इनमें 75 निश्चेतना विशेषज्ञ (Anesthesia Specialist), 62 सर्जरी विशेषज्ञ, 106 शिशु रोग विशेषज्ञ (Pediatrician) और 91 नर्सिंग ऑफिसर शामिल हैं। ये सभी चयनित उम्मीदवार मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की भर्ती परीक्षा 2024-25 से चयनित हुए हैं। इन नई नियुक्तियों से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों, जिला चिकित्सा केंद्रों और मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी काफी हद तक पूरी होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अनुसार, यह कदम “जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं” देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

युवाओं को मिलेगा सरकारी सेवा का नया अवसर

राज्य सरकार की यह पहल न केवल सरकारी तंत्र को मजबूती देगी बल्कि युवाओं को रोजगार और सेवा के नए अवसर भी प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि “प्रदेश की उन्नति में युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है, और इन नई नियुक्तियों से राज्य की विकास गति को और बल मिलेगा।” वन और स्वास्थ्य विभाग में इन पदों के भरने से पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य दोनों क्षेत्रों में बेहतर कार्य निष्पादन की उम्मीद की जा रही है।

प्रशासनिक दृष्टि से ऐतिहासिक दिन

7 नवंबर का दिन इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह सिर्फ नियुक्तियों का दिन नहीं, बल्कि प्रदेश में नई ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक है। सैकड़ों नव-नियुक्त अधिकारी प्रदेश के विकास, सुरक्षा और जनसेवा की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। वन विभाग के रेंज ऑफिसर और स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ अधिकारी आने वाले समय में मध्यप्रदेश के सतत विकास और जनकल्याण के आधार स्तंभ बनेंगे।