MP में थमा बारिश का दौर, खिली धूप, बढ़ा तापमान

Akanksha
Published on:

 

भोपाल: अगस्त में मध्यप्रदेश में हुई झमाझम बारिश के बाद अब ये दौर थम गया है। राज्य में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। अभी तक राज्य में 12 फीसदी सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। राज्य के 18 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है, जिसमें 16 वेस्ट एमपी और दो ईस्ट एमपी के जिले हैं. दो दिनों से राजधानी भोपाल समेत ज्यादातर इलाकों में बारिश थम गई है।

मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश की झड़ी के बाद में प्रदेश भर में 17 जिलों में अभी भी सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है। बालाघाट में सामान्य से 4 फ़ीसदी कम, छतरपुर में सामान्य से 19 फीसदी कम, कटनी में सामान्य से 11 फ़ीसदी कम, पन्ना सामान्य से 9 फ़ीसदी कम, सागर सामान्य से 6 फ़ीसदी कम, सतना में सामान्य से 10 फीसदी कम, शहडोल में सामान्य से तीन फ़ीसदी कम, सीधी सामान्य से 2 फ़ीसदी कम, टीकमगढ़ सामान्य से 12 फ़ीसदी, भिंड में सामान्य से 17 फ़ीसदी कम दतिया सामान्य से तेरा ऑफिस दिखा धार सामान्य से 05 फ़ीसदी कम, ग्वालियर सामान्य से 17 फ़ीसदी कम, मंदसौर सामान्य से 14 फीसदी कम, मुरैना सामान्य से पांच फीसदी कम, नीमच सामान्य से तीन फीसदी कम बारिश दर्ज हुई।

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश भर में मौसम फिलहाल शुष्क रहेगा. यानी प्रदेश भर के कई जिलों में दिन भर में तीखी धूप खिली रहेगी। तो वही भोपाल होशंगाबाद इंदौर उज्जैन रीवा संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।उमरिया डिंडोरी मंडला और बालाघाट जिलों में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम साफ होने के साथ ही प्रदेश भर में तापमान में भी इजाफा देखने को मिला. सीधी, टीकमगढ़ में तापमान 35.2 डिग्री दर्ज हुआ। नरसिंहपुर, रीवा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया. खजुराहो, मंडला में 34.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।