Fake News को लेकर अलर्ट हुई मध्यप्रदेश सरकार, IT एक्ट के तहत अब करेगी कार्रवाई

Ayushi
Published:
Fake News को लेकर अलर्ट हुई मध्यप्रदेश सरकार, IT एक्ट के तहत अब करेगी कार्रवाई

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर चल रही गलत ख़बरों पर अब सरकार ने सख्ती दिखाई है। दरअसल, अब जुड़ी गलत खबरें और अफवाह फैलाने वालों पर अब कार्रवाई होगी। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फेक न्यूज़ को लेकर सरकार अब सख्ती के मूड में है। इसको लेकर हाल ही में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि तथ्यों को बिना परखे सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ प्रचारित करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

किसी भी खबर को सोशल मीडिया पर डालने से पहले तथ्यों को परखना जरूरी है। यदि कोई भी व्यक्ति कोरोना महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से कोई न्यूज़ को प्रसारित करेगा और पैनिक क्रियेट करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी और रेमडेसिविर इंजेक्शन न मिलने से हो रही मौत को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट डाले जा रहे हैं।

जिक्सो लेकर कहा जा रहा है कि निजी अस्पतालों में एक ही दिन में कई लोगों की मौत हो गई है। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की बात भी सोशल मीडिया पर चर्चा की जा रही है /अब इन सभी फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ सरकार एक्शन के मूड में आ गई है। अभी हाल ही में ये साफ़ कर दिया है कि सोशल मीडिया के सहारे यदि गलत खबर प्रसारित की गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने कहा भोपाल में कोरोना कर्फ्यू आम लोगों से चर्चा के बाद लिया गया फैसला है।