मध्य प्रदेश: कांग्रेस के विधायक ने कहा पार्टी को गुड बाय

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 23, 2020

भोपाल: एमपी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। मांधाता को लेकर बुधवार से ही खबरें चल रही थीं। गुरुवार को उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। 15 दिनों के अंदर कांग्रेस को यह तीसरा बड़ा झटका है।

नारायण पटेल के इस्तीफे के साथ ही एमपी में कांग्रेस विधायकों की संख्या अब 87 रह गई है।कांग्रेस से एमपी विधायक संभले नहीं संभल रहे हैं। कमलनाथ लगातार विधायकों को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं। उसके बावजूद भी इस्तीफों का दौर नहीं थम रहा है। बीजेपी के नेता लगातार कह रहे हैं कि कांग्रेस के कई विधायक लाइन में लगे हुए हैं