भरूच में पलटी लग्जरी बस, खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकले लोग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 26, 2024

एक बड़ा हादसा गुजरात के भरूच से सामने आया है। अचानक से कर्मचारियों को कंपनी ले जा रही लग्जरी बस पलट गई। खिड़की के शीशे तोड़कर गाड़ी में फंसे कर्मियों ने अपनी जान बचाई।

रात की ड्यूटी के लिए कर्मचारी अपनी कंपनी जा रहे थे। इस बस में सवार कर्मी बस पलटने के बाद शीशे तोड़कर खिड़की से बाहर निकले। इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह हादसा भरूच जिले के अटाली गांव के पास स्थित वैभव होटल के पास हुआ। नाइट शिफ्ट के लिए कंपनी की लग्जरी बसकर्मचारियों को लेकर जा रहा थी। इस दौरान मौसम भी ख़राब था और काफी बारिश भी हो रही थी। कर्मचारियों से भरी बस अचानक से पलट गई, जिसमें स्टाफ फंस गया। उन लोगों ने फिर इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी।

भरूच में पलटी लग्जरी बस, खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकले लोग

प्रशासन में हादसे की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पैट पहुंचकर मोर्चा संभाला।