सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटीं टीमें

Akanksha
Published on:

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जान को ख़तरा है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ने पर ये धमकी दी गई है। यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी का मैसेज भेजा गया है।

पता चला है कि 9696755113 नंबर से मैसेज भेजा गया है। हजरतगंज पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली है। अब पुलिस और साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

इससे पहले भी सीएम योगी को जान से मारने वाले धमकी भरे मैसेज यूपी 112 के पास आ चुके हैं। जून में यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

मई में भी यूपी पुलिस के पास इसी तरह का धमकी भरा मैसेज आया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। ऐसे धमकी भरी मैसेज को लेकर मई में मुंबई के कामरान अमीन को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।