लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भाई का एक्सीडेंट, हाईवे पर पलटी कार, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के छोटे भाई नरेंद्र बिड़ला की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि, नरेंद्र बिरला जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर पलवल गांव के निकट कार पलटने से घायल हो गए है। नरेंद्र बिरला को गंभीर हालत में उपचार के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

दुर्घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दो दिन तक उन्हें डॉक्टर्स अपनी देखरेख में रखेंगे। नरेंद्र बिरला मंगलवार की रात कोटा से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बिरला की कार जयपुर-दिल्ली हाईवे पर पलवल गांव के करीब ही पहुंची थी कि पलट गई। लोकसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए यह बात बताई है।

Also Read – विधानसभा चुनाव की हलचल शुरू, 25 मार्च को अमित शाह और 1 अप्रैल को PM मोदी आएंगे मप्र!

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भाई का एक्सीडेंट, हाईवे पर पलटी कार, अस्पताल में भर्ती

अधिकारी ने बताया कि नरेन्द्र बिरला को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। कार पलटने के बाद तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कार कैसे पलटी। ऐसा लगता है कि दुर्घटना के वक्त कार ड्राइवर को झपकी आ गई थी। गनीमत ये रही कि हादसे में नरेंद्र बिरला और अन्य लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया।