Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान हो गया है, ऐसे में चुनावी तैयारियों में लगी समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमे 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इसमें गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेंद्र नागर, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेन्द्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार और बहुचर्चित सीट आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को बतौर उम्मीदवार उतारा गया है. बता दें कि सपा अब तक 43 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.
