Lok Sabha Election: बसपा नेता आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार की तुलना तालिबान से की, FIR दर्ज

Ravi Goswami
Published:

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे दौर का नामांकन दाखिल किया जा रहा है। इस दौरान बसपा सुप्रीमों मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने एक ऐसा बयान दिया है। जिससे बवाल मच गया है। इतना ही नही उनके बयान को लेकर यूपी के सीतापुर में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

दरअसल बसपा नेता आकाश आनंद ने रविवार को एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तुलना तालिबान से कर दी। अब प्रशासन ने इस मामले में सक्रिय हो गया है, और आकाश आनंद और चार अन्य के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

इतना ही नही आकाश ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश सरकार बुलडोजर सरकार और देशद्रोहियों की सरकार है। जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और अपने बुजुर्गों को गुलाम बनाती है, वह आतंकवादी सरकार है। अफगानिस्तान में तालिबान ऐसी सरकार चलाता है।

बसपा नेता यहीं नहीं रुके और उन्होंने उत्तर प्रदेश अपराध अभिलेख ब्यूरो रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि यूपी की भाजपा सरकार महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है। अब पुलिस ने बताया है कि आकाश आनंद , पार्टी उम्मीदवार महेंद्र यादव, श्याम अवस्थी, अक्षय कालरा और रैली के आयोजक विकास राजवंशी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि सीतापुर में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आएंगे। इससे पहले 19 अप्रैल और दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को संपन्न हो गई है।