Lok Sabha Election: बीजेपी से इनकार के बाद पवन सिंह ने किया बड़ा ऐलान, बिहार की इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Ravi Goswami
Published:
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टिया अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहें है। इस बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने जानकारी देते हएु एक्स पर पोस्ट किया कि वह काराकाट से लोकसभा चुनाव लडे़ंगे। बता दें इससे पहले उन्हें बीजेपी ने बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन टिकट ऐलान के बाद ही पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था।
पवन सिंह ने दी जानकारी
पवन सिंह ने एक्स पर हिंदी में पोस्ट लिखा जिसमें जानकारी देते हुए कहा कि  माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा. जय माता दी.
आसनसोल से पवन सिंह को मिला था टिकट
आपको बता दें लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले पवन सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद आसनसोल से पवन सिंह को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन चुनाव लड़ने से इनकार के बाद बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। जिसके बाद पवन सिंह ने भी ऐलान किया है।