सोमवार धुलेंडी के दिन भी लग सकता है इंदौर में लॉकडाऊन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 25, 2021
lockdown

देशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश में भी संक्रमण तेज होता दिखाई दे रहा है. वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर और संभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों की बैठक बुलाई। जानकारी के अनुसार, होली के चलते रविवार के साथ सोमवार को भी लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया गया.


बैठक के इस फैसले पर कलेक्टर और कमिश्नर ने भी सहमति जताई है. साथ ही राज्य सरकार को यह सुझाव भी भेज दिया गया है. हालांकि अंतिम निर्णय राज्य सरकार स्तर पर होगा। ख़बरों के अनुसार, हालात के हिसाब रविवार के साथ धुलेंडी पर लॉकडाउन की संभावना बनी हुई है.