आशीष सिंह और प्रतिभा पाल को भोपाल से आया बुलावा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 18, 2020
pratibha pal

इंदौर : अब यह लगभग तय हो चुका है कि इंदौर स्वच्छ भारत सर्वे में लगातार चौथी बार देश में नंबर वन रहेगा । 2 दिन बाद 20 अगस्त को इसके परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली में अवार्ड की घोषणा की जाएगी।

परंतु इस बार अवार्ड लेने अधिकारी दिल्ली नहीं जाएंगे। बल्कि भोपाल में मुख्यमंत्री के साथ बैठकर वर्चुअल कार्यक्रम के तहत अवार्ड प्राप्त करेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से तत्कालीन निगमायुक्त आशीष सिंह और वर्तमान निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को इस कार्यक्रम के लिए 20 अगस्त को 10 बजे भोपाल आमंत्रित किया गया है।