लालकृष्ण आडवाणी ने मनाया अपना 94वां जन्मदिन, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 8, 2021

नई दिल्ली: आज यानी 8 नवंबर को बीजेपी (BJP) के लालकृष्ण आडवाणी अपना 94वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज उन्हें देशभर से बधाइयां दी जा रही है. वहीं, उन्हें बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी उनके घर पहुंचे थे. जानकारी के साथ यहीं पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu), अमित शाह (Amit Shah), जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने केक काटा.

यह भी पढ़े – Corona Update: कोरोना के मामलों ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 11 हजार नए केस

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका कर्जदार रहेगा.”