Live Updates : रिहाई के बाद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- AAP को कुचलने में PM मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 11, 2024

Live Updates : राजधानी दिल्ली में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मी तेजी से छाई हुई है. बता दे कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रिहाई के बाद आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को कुचलने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि- बीजेपी बताए उनका पीएम कौन होगा? बीजेपी अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रही है. यकीं मानिए बीजेपी अगर जीती तो सबसे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को निपटाएगी. देश बचने के लिए अब मैं पूरे देश में जाऊंगा.  आइयें नीचे विस्तार से देखिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की Live Updates…


– जेल से सीधे जनता के बीच
– 50 दिन के बाद सीधा जेल से आ रहा हूं
– AAP के शीर्ष नेताओं को जेल भेजा गया
– पार्टी को खत्म करने की कोशिश हुई
– सीधा जेल से आपके बीच आया हूँ
– उम्मीद नहीं थी कि बाहर आ सकूंगा
– AAP को कुचने में पीएम ने कोई कसर नहीं छोड़ी
– हनुमानजी के आशीर्वाद से बाहर आया
– बीजेपी योगी की राजनीति खत्म करेगी
– PM मानते है बीजेपी को चुनौती देगी AAP
– देश के बड़े भ्रष्टाचारी बीजेपी में शामिल
– योगी की राजनीती खत्म करने की साजिश कर रही है बीजेपी
– जनतंत्र खत्म करना चाहता है तानाशाह
– केंद्र में विपक्ष की सरकार बन रही है.