बारासात LIVE : संदेशखाली पर बोले PM मोदी, ‘गुनहगार को बचाने में लगी है TMC सरकार’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 6, 2024

संदेशखाली बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंश्चिम बंगाल के बारासात में पहुंचे है। पीएम मोदी ने आम सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होनें कहा विपक्ष बौखला गया है, वो लोग कहते है मोदी का परिवार नही हैं लेकिन जनता मोदी का परिवार है, पूरा देश मोदी का परिवार है।

पीएम मोदी नें अपने संबोधन में संदेशखाली को लेकर ममता सरकार को जमकर घेरा है। कहा टीएमसी सरकार नारी शक्ति पर अत्याचार किया है। संदेशखाली में घोर पाप हुआ है। टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा की सरकार गुनहगार को बचाने में लगे है, इनके नेता जगह जगह अत्याचार कर रहें है। इस दौरान नारी शक्ति के संम्मान में फोन की लाइट जलवाकर स्वागत किया है।