Shraddha Kapoor के घर आई छोटी ‘स्त्री’, अभिनेत्री ने मनाया जश्न

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 21, 2024

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर अभिनेत्री की फिल्म ने रिलीज के साथ ही कमाल कर दिया। इसी बीच अब पर्सनल लाइफ में भी श्रद्धा को खुश होने का मौका मिल गया है।


एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अब पर्सनल लाइफ में भी खुशी आ गई है। उनके घर नन्हा मेहमान आया है जिसकी तस्वीर खुद एक्ट्रेस ने शेयर की है। इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया। दरअसल एक्ट्रेस के परिवार में जिस नए सदस्य की एंट्री हुई है वो है उनका पेट डॉग जो उन्हें उनके दोस्त ने गिफ्ट किया है।

पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे घर आई एक नन्ही स्त्री। मिलिए स्मॉल से। हमारे परिवार की नई सदस्य। मेरे दिलदार दोस्त ने ये प्यारा सा गिफ्ट मुझे दिया है। अब ये हुआ ना जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका।’