शराब घोटाला मामला : ED ने CM अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, इस दिन होगी पूछताछ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 30, 2023

दिल्ली : शराब घोटाले मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा गया है। जानकारी के अनुसार उनसे 2 नवंबर को पूछताछ की जाएगी। अरविंद केजरीवाल से CBI भी इसी साल अप्रैल में पूछताछ कर चुकी है। शराब घोटाले मामले में अब तेजी से कार्रवाई हो रही है। इसके दायरे जो भी आ रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है।


आपको बता दे, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले मामले में पिछले 8 महीने से जेल में बंद है उनकी जमानत याचिका को भी सोमवार को खारिज कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी की मुश्किल है शराब घोटाले मामले में काम होने का नाम नहीं ले रही है। अब तक इसके दायरे में कई बड़े-बड़े नेता आ चुके हैं।

अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस भेज दिया है और उन्हें 2 तारीख को पूछता के लिए बुलाया गया है। बता दें कि, ईडी ने आप नेता संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। ईडी द्वारा लगातार इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं मनीष सिसोदिया से भी लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। वे पिछले 8 महीने से जेल में है।


वहीं इस पर दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे साबित होता है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है आम आदमी पार्टी को खत्म करना और फर्ज़ी केस बनाकर अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना।