जानिये क्यों रंग बदलता है फंगस संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 24, 2021

देश में अभी भी कोरोना से ही पीछा नहीं छूटा था इस बीच एक और संक्रमण तेज़ी से फैलता जा रहा है, इतना ही नहीं इस संक्रमण के नए ने प्रकार भी सामने आ रहे है। ऐसे में बिहार और मप्र के बाद बाद उत्तरप्रदेश में भी इस संक्रमण के नए नए प्रकार मिल रहे है, इस संक्रमण के अभी तक काले, पीले और सफेद रंग के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन इस संक्रमण के प्रकार को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ी जानकारी दी है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से AIIMS डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इस संक्रमण के बारे में बताया है कि ‘फंगल इंफेक्शन को उसके रंग के नाम से न बुलाएं तो ज्यादा ठीक रहेगा, क्योंकि इससे कंन्फ्यूजन होता है, साथ ही उन्होंने कहा कि इंफेक्शन किस जगह पर हो उस हिसाब से रंग बदलता है।’

जानिये क्यों रंग बदलता है फंगस संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

आगे डॉ गुलेरिया ने बताया है कि ‘ब्लैक फंगस एक अलग फैमिली है, इसका नाम म्यूकर माइकोसिस के साथ इसलिए जुड़ा क्योंकि इसमें सफेद रंग की फंगल कॉलोनी के साथ ब्लैक कलर की डॉट दिखती है,इसलिए आम तौर पर इसे ब्लैक फंगस कह देते हैं।’

इन लोगों में मिल रहा संक्रमण-
डॉ ने इस संक्रमण को लेकर यह भी कहा है कि फिलहाल मरीजों में जो फंगल इंफेक्शन मिल रहे हैं, वो म्यूकर माइकोसिस, कैंडिडा और एस्परजिलस हैं, इसमें भी म्यूकर माइकोसिस ज्यादा है, जिन लोगों की इम्युनिटी कम होती है, उनमें ज्यादा कैंडिडा, एस्परजिलस या म्यूकर माइकोसिस होता है। आगे उन्होंने इससे निपटने और इसके बचाव के लिए तैयारी को लेकर भी जानकारी दी।