जलप्रदाय समस्या निवारण शिविर का आज अंतिम दिन, 176 शिकायतों का हुआ निराकरण

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 23, 2021

दिनांक 23 फरवरी 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा नागरिको की सूविधा के लिए जलप्रदाय से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में शिविर समस्त सभी वार्डो में दिनांक 18 फरवरी से 24 फरवरी तक 5 दिवस तक (20-21 फरवरी को छोड़कर) आयोजित किया जा रहा है। आयुक्त पाल ने शिविर में प्राप्त होने वाले नवीन नल कनेक्शन लेने, गंदे पानी की शिकायतें, नलकूप हेण्डपम्प से संबंधित शिकायते, पानी नही आने व कम आने संबंधित शिकायत, लीकेज से संबंधित शिकायत, रेस्टोरेनशन संबंधित शिकायते, अन्य शिकायतो संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनका यथोचित निराकरण निर्धारित समय सीमा करने के भी निर्देश दिये गये।

अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 18, 19, 22 व 23 फरवरी 2021 को आयोजित शिविर के दौरान कुल 644 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके अन्तर्गत नवीन नल कनेक्शन हेतु 137, गंदे पानी की समस्या हेतु 63, नलकूप हेण्डपम्प की 76, पानी नही आने व पानी कम आने की 205, लिकेज की 26, रेस्टोरशन की 12 व 116 अन्य शिकायतें इस प्रकार कुल 644 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें में 176 शिकायतें निराकृत की गई। शेष समस्या का निराकरण समय सीमा में करने के आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये।

शहर के विभिन्न स्थानो पर जलप्रदाय समस्या निवारण शिविर आज

आयुक्त पाल के निर्देशानुसार दिनांक 24 फरवरी को जिन स्थानों पर शिविर लगाया जावेगा वह स्थान झोन 01 वार्ड 16 स्कीम 155 पानी की टंकी, झोन 02 वार्ड 70 राजमोहल्ला पानी की टंकी, झोन 04 वार्ड 14 महाराणा प्रताप नगर टंकी, झोन 10 वार्ड 43 झोनल कार्यालय, झोन 11 वार्ड 60 उर्दु स्कुल टंकी, झोन 12 वार्ड 66 पलसीकर गोल बगीचा, झोन 13 वार्ड 81 अन्नपूर्णा टंकी, झोन 16 वार्ड 15 अंबिकापुरी टंकी, झोन 18 वार्ड 64 झोन कार्यालय 94 नंबर टंकी पर उक्त शिविर लगाया जावेगा।