स्वच्छ इंदौर प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अंतिम दिन,प्रतिभागियो को किया जाएगा सम्मानित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 29, 2020
indore

इन्दौर, दिनांक 29 अक्टुबर 2020। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर शहर पांचवी बार स्वच्छता का पंच लगाए और इंदौर पुरे देश में फिर से स्वच्छ इंदौर शहर बने, इसके लिये इंदौर के 6 टाॅप स्कुल, होटल, हाॅस्पिटल, मोहल्ला, मार्केट, सरकारी दफतरो में रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित कि जा रही है, उक्त स्वच्छता रैकिंग में सम्मिलित होने के लिये इंदौर की स्वच्छता वेबसाईड indore.acceldash.com/swach-ranking पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टेशन कर इंदौर की टाॅप 6 स्कुल, होटल, हाॅस्पिटल, मोहल्ला, मार्केट, सरकारी दफतरो को रैकिंग प्रदान की जाएगी। इस प्रकार सभी संसथान स्वच्छता में नंबर वन शहर बनाने में सहयोग कर सकते है।  

स्वच्छ इंदौर प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का आज अंतिम दिन

 इंदौर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार 4 बार देश में नंबर वन शहर रहा है, इसी के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर देश में स्वच्छता का पंच लगाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत इंदौर नगर निगम द्वारा स्वच्छ इंदौर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता से संबंधित जिंगल, मूवी, पोस्टर/ड्राइंग, वाॅल पेटिंग, नुक्कड नाटक में सर्वष्ठ प्रतिभागियो को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार, तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये है।  
    स्वच्छ इंदौर प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की अंतिम तिथि 30 अक्टुबर 2020 है, उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागियो को स्वच्छ मोहल्ला, प्लास्टिक बेन की आवश्यकता, वायु गुणवत्ता सुधार, येलो बीन की आवश्यकता, इंदौर रहेगा 5 वी बार नंबर वन, 4 बिन सेग्रिकेशन, जीरो वेस्ट वार्ड, 3 आर (रिडयूज, रियुस, रिसायकल) की महत्वता, होम कम्पोस्टिंग, नदी-नालो की सफाई विषयो पर जिंगल, मूवी, पोस्टर/ड्राइंग, वाॅल पेटिंग, नुक्कड नाटक का निर्माण कर इंदौर 311 एप मोबाईल पर डाउनलोड कर अपनी प्रविष्टियां अपलोड करनी होगी या नेहरू पार्क स्थित स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय पर जमा करना होगी।