नौकरी के बदले जमीन घोटाला: लालू यादव को CBI ने भेजा समन, कल होगी पूछताछ

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 6, 2023

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में तलब किया है। सीबीआई कल दिल्ली में लालू यादव से पूछताछ करेगी। इससे पहले सोमवार को CBI के अधिकारी लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन घोटाला मामले में पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंचे थे और अब CBI ने लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए तलब किया है।

आज पटना में राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचकर इस मामले में सीबीआई की टीम ने 4 घंटे तक पूछताछ की। चार घंटे से अधिक समय तक सवाल-जवाब के बाद राबड़ी देवी नाराज दिखीं। बता दें कि नौकरी के बदले जमीन के घोटाले के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर लालू यादव से सीबीआई कल दिल्ली में पूछताछ करेगी।

Also Read – हरियाणा के कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान, कहा- अगले 2-3 साल में भारत का हिस्सा होगा POK

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस 14 साल पुराना है। ये घोटाला उस वक्त का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले राबड़ी देवी को तलब किया गया था। उन्होंने खुद सोमवार 6 मार्च को अपने आवास पर पूछताछ की तारीख तय की थी।