मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर लाखों की चोरी, 40 लाख रुपये के जेवरात ले गए चोर

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: August 5, 2023

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर से 40 लाख रुपये की चोरी हुई है। इस मामले में पुलिस से नामालूम मुल्जिमों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया है, जब शायर मुनव्वर राणा हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मुनव्वर राणा की तबीयत लगातार खराब चल रही है। इसकी वजह से वो पीजीआई (PGI) में एडमिट हैं और इलाज चल रहा है। इस बीच उनके घर चोरी की खबर सामने आई है। यह वारदात हुसैनगंज थाना इलाके के एफआई ढींगरा अपार्टमेंट में हुई है। आरोप है कि घर में रखी करीब 40 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरों ने पार कर दी।

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर लाखों की चोरी, 40 लाख रुपये के जेवरात ले गए चोर

एक तरफ मुनव्वर राणा का इलाज चल रहा है और दूसरी तरफ उनके घर पर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया है। परिवार के लोग उनकी देखरेख के लिए हॉस्पिटल में हैं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर में सेंधमारी की। बताया जा रहा है कि, यह चोरी 1 या 2 लाख की नहीं बल्कि 40 लाख रुपये की ही है। बता दें कि मुनव्वर राणा का स्वास्थ्य काफी समय से सही नहीं है।

मुनव्वर राणा की तबीयत मई महीने में भी बिगड़ गई थी। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। ज्वेलरी उनकी बेटी फौजिया राणा की थी जिन्होंने यह बैग में रखकर स्टोर रूम में रखी हुई थी। मुनव्वर राणा बीमार चल रहे हैं और वह लखनऊ के पीजीआई में एडमिट हैं। बता दें कि, मुनव्वर राणा को साल 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था।