लद्दाख में फिर भूकंप, करगिल में 4.5 रही तीव्रता

Akanksha
Published on:

लद्दाख: लद्दाख में लगातार भूकंप के झटके लगने की खबरें सामने आ रही है। गुरूवार को लद्दाख के करगिल में फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मांपी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, दोपहर 1 बजर 11 मिनट पर करगिल में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। इसका केंद्र करगिल से 119 किलोमीटर नॉर्थवेस्ट में रहा।

इससे पहले 26 जून को हरियाणा और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय जहां हरियाणा के रोहतक व आस-पास क्षेत्रों में 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, तो वहीं देर शाम लद्दाख में भी 4.5 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र लद्दाख रहा था। भूकंप के झटके जमीन के 25 किलोमीटर की गहराई से महसूस हुए। लद्दाख में आए भूकंप की तीव्रता 4.5 रही.वहीं, हरियाणा के रोहतक व आस-पास के क्षेत्र में दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था।