एक बार फिर बिगड़ी सौरव गांगुली की तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 27, 2021

बीसीआईसी अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई है। उनको फिलहाल कोलकत्ता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है, फिलहाल उनका इलाज जारी है। आपको बता दे कुछ दिनों पूर्व ही सौरव गांगुली को अटैक आया था, जिसकी वजह से उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई थी। उनकी एंजियोप्लास्टी कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में हुई थी।

गृह मंत्री ने ली जानकारी

प्राप्त जानकरी के अनुसार मंत्री अमित शाह ने कैलाश विजयवर्गीय से सौरव गांगुली की तबियत के बारे में जानकरी ली। पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी विजयवर्गीय ने भी गांगुली की तबियत बिगड़ने की जानकरी दी और उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘सौरभ गांगुली जी के फिर से अस्वस्थ होने की सूचना चिंताजनक है. जानकारी के मुताबिक उनके सीने में दर्द हुआ है. ईश्वर से कामना है कि वे जल्द स्वस्थ हों और भारतीय क्रिकेट को ऊंचाई पर ले जाएं.”

आपको बता दे इस से पूर्व में 7 जनवरी को 5 दिन के उपचार के बाद ही सौरव गांगुली को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। जब उन्हें 2 जनवरी को दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट करके सभी को धन्यवाद किया था और लिखा था कि ”अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. मैं इलाज के लिए अस्पताल में डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करता हूं. अब मैं बिल्कुल ठीक हूं.”