कोहली ने दिया एक और झटका, IPL के बाद छोड़ेंगे RCB की कप्तानी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 19, 2021

नई दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैसले से क्रिकेट फैन्स को चौंकाया है। आज एक बार फिर कोहली के फैंस को उन्होंने फिर झटका दिया है। आपको बता दें कि, विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की कप्तानी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। RCB की ओर से रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। कोहली आईपीएल-2021 में आखिरी बार RCB के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे।

ALSO READ: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, ड्रग माफिया तैमूर खान गिरफ्तार

कोहली ने कहा कि, ‘आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा. मैं अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा। मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं।’ आरसीबी ने बयान जारी कर कहा कि, ‘ विराट कोहली ने IPL-2021 के बाद कप्तान के रूप में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया है। कोहली, फ्रेंचाइजी के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आरसीबी टीम का हिस्सा बने रहेंगे।’