क्यों होली खेलने से डरते है करण जौहर? बिग-बी हाउस में मनाई थी होली

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 29, 2021

मुंबई: देशभर में आज यानी सोमवार को होली का त्योहार मनाया जा रहा है, और इस त्यौहार को फ़िल्मी सितारे भी बड़ी धूमधाम से मनाते है। ऐसे में आज भी कुछ बॉलीवुड की हस्तियां ऐसी भी हैं, जिनके लिए होली का त्योहार बेहद ख़ास रहता है। दरअसल होली का त्यौहार फिल्म इंडस्ट्री में मनाने का ट्रेंड राज कपूर से शुरू हुआ था, क्योंकि उन्होंने ही सबसे पहले RK स्टूडियो में सभी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को आमंत्रित क़र इस त्यौहार को धूम धाम से मनाते थे, और उनके बाद से अमिताभ बच्चन और कई बड़ी हस्तियां इसी ट्रेंड को फॉलो करती आ रही है।

बता दें कि हर साल होली की पार्टी का आयोजन अमिताभ बच्चन के घर रखा जाता है, सभी स्टार, फिल्ममेकर और डायरेक्टर यहां होली मिलकर सेलिब्रेट करते है लेकिन इस पार्टी में हुई एक घटना से मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर आज भी होली खेलने से कतराते हैं।

दरसल बचपन में होली खेलने के लिए करण बच्चन हाउस जाते थे इसी बात को लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि- “वो बचपन में होली खेलने अमिताभ बच्चन के घर होने वाली ग्रैंड पार्टी में जाया करते थे उस समय उनकी उम्र 10 साल थी और उन्हें होली के कलर लगवाना पसंद नहीं था, और यह बात वो पार्टी में सबको बताते उससे पहले ही अभिषेक ने शरारत करते हुए उन्हें धक्का देकर पूल में गिरा दिया था। इस हादसे से करण इतना सहम गए थे कि उन्हें होली खेलने से डर लगने लगा था।