जानें, आज से किन-किन शहरों में रहेगा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू, ये है लिस्ट

Ayushi
Updated on:

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहार भी अब विकराल रूप ले रही है। ऐसे में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश उन राज्यों में सबसे ज्यादा खतरा देखने को मिल रहा है। क्योंकि इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ये ही वजह है कि लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की पाबंदियां एक बार फिर लगाई गई है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि आज से किन शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। तो चलिए जानते है –

दिल्ली एनसीआर- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में भी सख्ती की जा रही की है। दरअसल, दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। जो कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही गाजियाबाद में भी 17 अप्रैल तक स्कूलों को बंद करने के साथ नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

मध्य प्रदेश – मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अब सभी शहरों में तीन रात-दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन आज से लगा दिया गया है। जो की शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। ये व्यवस्था 30 अप्रैल तक लागू रहेगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने बैतूल, रतलाम, खरगोन और कटनी में 17 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का अध‍िकार कलेक्‍टरों को सौंपा है। इन जिलों में ये पाबंदियां लगा दी गई हैं।

जम्मू कश्मीर- बता दे, कि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोना को रोकने के लिए जम्मू और श्रीनगर सहित 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया है। ये पाबंदी 9 अप्रैल से लागू होगी। दरअसल, ये 8 जिले हैं- जम्मू, उधमपुर, कठुआ, श्रीनगर, बारामुला, बड़गाम, अनंतनाग और कुपवाड़ा।

राजस्थान – राजस्थान में 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इनमें शामिल है जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा, कुशलगढ़। यहां रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

कर्नाटक – बेंगलुरु, मैसूर, मंगलुरु, कलबुर्गी, बिदर, तुमाकुरु, उडुपी, मनिपाल में 20 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगा है।

गुजरात – गुजरात के 24 शहरों में आज रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट के अलावा जहां रात का कर्फ्यू लागू है, वे शहर जामनगर, भावनगर, जूनागढ़, गांधीनगर, आनंद, नडियाद, मेहसाणा, मोरबी, दाहोद, पाटन, गोधरा, भुज, गांधीधाम, भरूच, सुरेंद्रनगर और अमरेली शामिल हैं।

ओडिशा – सुंदरगढ़, बारगढ़, संबलपुर, बालांगीर, नौपडा, कालाहांडी, मलकानगिरि, कोरापुट, नबरंगपुर, झारसुगुडा में अगले आदेश तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू है।