इंदौर में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित कल सुदामा नगर में 16, विजय नगर में 13 और उषानगर एक्सटेंशन में 11 में निकले है। वहीं राजेंद्र नगर, साउथ तुकोगंज और साकेत नगर में 9-9 पॉजिटिव निकले। गुमाश्ता नगर, स्कीम नं 54 में 8-8, रेसकोर्स रोड और एल.आई.जी.में 7-7, स्कीम नं 71, तिलक नगर, न्यू पलासिया,सुखलिया और खजराना में 6-6, एम.आई.जी.,कनाडिया रोड 5-5, महालक्ष्मी नगर,स्कीम नं.78और जेलरोड 4-4, छावनी, मल्हारगंज, राजमोहल्ला, महात्मा गांधी मार्ग, मूसाखेड़ी, क्लर्क कालोनी, एरोड्रम रोड, अन्नपूर्णा नगर वैशालीनगर आदि मे भी कोरोना पाजीटिव निकले हैं। इसके अलावा महू में 2 दिन में 22 कोरोना संक्रमित है। इंदौर में लगातार 14 दिनों से 500 से अधिक कोरोना पाजीटिव निकल रहे है।
अन्य राज्यदेश

जानें, इंदौर के किन इलाकों में है सबसे अधिक कोरोना संक्रमित

By Ayushi JainPublished On: December 5, 2020
