साल के आखिरी महीने में जानें कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे सूची

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 1, 2020

नई दिल्ली। इस साल का आखिरी महीना यानि दिसंबर से नए महीने की शुरुआत हो रही है। लेकिन हर बार की तरह ही इस महीने भी बैंक बंद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न राज्यों में दिसंबर महीने 12 दिन बैंक हॉलिडे हैं। अगले महीने की प्लानिंग करते हुए एक बार आप भी इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें।


वही, हमारी सहयोगी वेबसाइट India.com के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दिसंबर महीने में आने वाली छट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है। मालूम हो कि, सभी रविवार को तो देशभर के सभी बैंक पहले से ही बंद रहते हैं। साथ ही महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है। ये रुटीन की छुट्टियां हैं। इसके अलावे राष्ट्रीय अवकाश के दिन और अन्य क्षेत्रीय अवकाश के दिन भी बैंक बंद रहते हैं।

दिसंबर 2020 में बैंक अवकाश की सूची:
दिसंबर 1: नगालैंड में राज्य स्थापना दिवस की छुट्टी
दिसंबर 1: अरुणाचल प्रदेश में फेथ दिवस की छुट्टी
दिसंबर 3: कर्नाटक में कनाकाडसा जयंती (Kanakadasa Jayanti)
दिसंबर 3: त्रिपुरा में वर्ल्ड डिसएब्ल्ड डे
दिसंबर 3: गोवा में Feast of St. Francis Xavire डे की छुट्टी
दिसंबर 5: शेख मोहम्मद अब्दुल्ला का जन्मदिन
दिसंबर 6: रविवार
दिसंबर 12: दूसरा शनिवार
दिसंबर 13: रविवार
दिसंबर 18: मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि
दिसंबर 18: छत्तीसगढ़ में गुरुघासी दास जयंती
दिसंबर 19: गोवा लिबरेशन डे
दिसंबर 19: पंजाब में गुरु तेग बहादुर जी शहीदी दिवस
दिसंबर 20: रविवार
दिसंबर 25: क्रिसमस (राष्ट्रीय अवकाश)
दिसंबर 27: रविवार
दिसंबर 30: सिक्किम में तामू लोसर
दिसंबर 30: मेघालय में यू कियांग नंगबाह
दिसंबर 30: मणिपुर में न्यू ईयर इव की छुट्टी