किसान आंदोलन : सड़के रोकने के खिलाफ महिला की याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने दी यह टिप्पणी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 10, 2021

नई दिल्ली : जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है तब से ही किसानो ने दिल्ली से विभिन्न राज्यों की लगने वाली सीमाओं पर सड़कें बंद का घेराव किया  है, दिल्ली से गाजियाबाद आने के लिए तो रास्ते खुले हैं, लेकिन दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़कों को एहतियात के तौर पर नहीं खोला गया था। आंदोलन के शुरुआती दिनों में नोएडा की सड़कें भी बाधित रहीं, जिसके खिलाफ एक महिला ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

दिल्ली जाने वाली कई सड़कें बंद है। इसका सबसे ज्यादा असर रोजाना ऑफिस जाने वाले, व्यापारियों और अन्य यात्रियों पर पड़ रहा है। उन्हें वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है।

इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि विरोध-प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया जाना चाहिए। महिला ने कोर्ट से नोएडा और दिल्ली के बीच बिना प्रभावित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सड़कों को खाली कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सड़कों पर यातायात का मुक्त प्रवाह होना चाहिए।