किसान आंदोलन:किसानों संग नजर आए धर्मेंद्र, सोशल मीडिया पर वीडियो किया अपलोड

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 27, 2021

नई दिल्ली: देश में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 3 महीनों से ज़्यादा समय से प्रदर्शन जारी है। कृषि कानूनों के खिलाफ देश के लगभग सभी किसान इस किसान आंदलोन में एक साथ होकर इनका विरोध कर रहे है। आज ये मुद्दा केवल देश में ही नहीं विदेशो में भी भी इसके चर्चे है, इसी के चलते इस आंदोलन से कई बड़ी हस्तियां भी प्रभावित हुई है, जिनमे से एक बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र है जिन्होंने अपने सोशल मिडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जो कि तेज़ी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/aapkadharam/status/1364915137325326336?s=20

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले पंजाब के किसानों ने ऐलान किया था कि वे अब देओल परिवार के किसी भी सदस्य को पंजाब में शूटिंग नहीं करने देंगे। दरअसल ये सभी किसान देओल परिवार के उनके साथ न खड़े होने से नाराज थे, क्योंकि किसानो को लगता है कि देओल परिवार में दोनों सदस्य सनी देओल और हेमा मालिनी बीजेपी सांसद हैं और दोनों ने ही अलग-अलग मौकों पर कृषि कानून पर स्पष्टीकरण देने की कोशिश कर रहे है।

देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच एक्टर धर्मेंद्र का सोशल मिडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में धर्मेंद्र अपनी जमीन पर किसानों संग नजर आ रहे हैं साथ ही धर्मेंद्र उन किसानों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाते दिख रहे हैं तो धर्मेंद्र के इस वीडियो से उनके फैंस कभी खुश नजर आ रहे है और इस वीडियो पर बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे है।

वीडियो के जरिये दिया ये संदेश-
किसान आंदोलन के बीच धर्मेंद्र ने इस वीडियो में उन्होंने किसान के लिए एक संदेश भी दिया है-“कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता और सभी को सम्मान देना जरूरी है। साथ धर्मेंद्र ने अपने ट्वीट में भी लिखा है कि “ऐसे ही हम लोग मस्ती करते हैं जब खेत में काम कर रहे होते हैं. विनम्र रहें, सभी को शांति मिले, कोई बड़ा कोई छोटा नहीं, ये दुनिया बड़ी खूबसूरत हो जाएगी दोस्तों, आप सभी को मेरा प्यार। साथ ही इस वीडियो में धर्मेंद्र मस्तीभरे अंदाज में कुछ बोलते नजर आये है-“पाठक फाटक बंद कर दे. एक्टर का ये अंदाज एक तरफ लोगों को हंसा रहा है, वहीं किसानों के प्रति उनका ये प्यार दिल भी जीत रहा है”