Kinnaur Landslide: हादसे के बाद अब तक मिले 5 शव, हेलिकॉप्टर की उड़ान पर लगी रोक

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 12, 2021

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बीते दिन हुए भयानक लैंडस्लाइड के 20 घंटे बाद अब एचआरटीसी की बस मिल गई है। बताया जा रहा है कि इस बस से 5 शव आज और मिले है। दरअसल, सतलुज नदी से ठीक 200 मीटर ऊपर बस का मलबा मिला है और गुरुवार सुबह तक बस के मलबे से 5 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। लगातार इस मामले को लेकर रेस्क्यू जारी है।

जानकारी के मुताबिक, हाईवे से करीब 700 मीटर नीचे HRTC की बस गिरी हुई थी। ऐसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और शव निकाले जा चुके हैं। वहीँ अभी 13 घायलों का इलाज चल रहा है। बता दे, इस हादसे के बाद सीएम जयराम ठाकुर का बयान भी सामने आया है।

उन्होंने बताया है कि अब तक 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। हालांकि अभी तक कितने लोग लापता हैं। इसका सही से अंदाजा नहीं लग पा रहा है। बस में कितने लोग सवार थे। यह अनुमान लगाना कठीन है। वहीं, शिमला से सीएम जयराम का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया है, क्योंकि यहां लगातार मौसम खराब बना हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि दोपहर तक हालात सही होने की उम्मीद है। सेना की तरफ से मदद के लिए चॉपर का ऑफर दिया गया है, लेकिन मौसम खराब और ऐसे में मौसम साफ हुआ तो सेना का चॉपर को रेसक्यू ऑपरेशन में शामिल किया जाएगा। सीएम ने कहा कि मैं भी किन्नौर जाने की तैयारी कर रहा हूं।