आमिर और कार्तिक के पॉजिटिव आने से बेचैन हुई कियारा, दूसरी बार कराया COVID टेस्ट

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 24, 2021

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तिया जिनमे आमिर खान, सतीश कौशिक, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, ‘गली बॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी , रणबीर कपूर, तारा सुतारिया, एक्टर आशीष विद्यार्थी और संजय लीला भंसाली भी कोरोना की चपेट में आ गए है। ऐसे में अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने एक हफ्ते में दूसरी बार कोरोना टेस्ट करवाया है।


दरसल आमिर खान से पहले अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना संक्रमित हुए थे, और हालही में कियारा और कार्तिक एक साथ एक फैशन शो में साथ नजर आ रहे थे, और ऐसे में कार्तिक के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद ही कियारा ने अपना पहले टेस्ट करवाया था तब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। कार्तिक के पॉजिटिव होने के कारण भूल-भुलैय्या 2 की शूटिंग को अभी रोका गया है।

कार्तिक के साथ फैशन शो करने के बाद कियारा आमिर खान के साथ एक एड की शूटिंग कर रही थीं, जिसे नितेश तिवारी डायरेक्टर कर रहे हैं, इसके बाद अब आमिर के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है जिसके बाद कियारा ने एक बार फिर अपना कोरोना टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है। फिल्म स्टार्स के साथ ही आज फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर सोशल मिडिया के जरिये शेयर की है।