केरल : राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद कोरोना संक्रमित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 7, 2020

तिरुअनंतपुरम : देश में बढ़ते-घटते कोरोना के मामलों के बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद मोहम्मद आरिफ़ द्वारा ट्वीट के माध्यम से दी गई है. केरल गवर्नर के ट्विटर हैंडल द्वारा राज्यपाल के हवाले से लिखा गया है कि, ”माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, ‘मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं, जो पिछले हफ्ते नई दिल्ली में मेरे संपर्क में आए थे कि वे अपनी कोविड जांच करवा लें या एहतियातन आइसोलेशन में रहें.”