कोरोना वैक्सीन के लिए केजरीवाल सरकार ने मांगे लोगों से नाम, जाने कैसे कर सकते है नामांकन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 4, 2020

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी का संक्रमण तो बढ़ रहा है लेकिन अब देश को कोरोना वैक्सीन के लिए और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसी कड़ी में न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्‍सीन को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं, वहीं दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने उन लोगों के नाम मांगे हैं जिन्‍हें दिल्‍ली में सबसे पहले कोरोना वैक्‍सीन लगाई जानी है।

बता दे कि, दिल्ली सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिये हेल्थकेयर वर्कर्स का एनरॉलमेंट शुरू कर दिया है। साथ ही सभी हेल्थकेयर फैसिलिटीज (इंस्टीट्यूशन , नर्सिंग होम , OPD, क्लीनिक आदि) को अपने हेल्थकेयर वर्कर्स के नाम भेजने को भी कहा है।

वही, राज्‍य सरकार ने दिल्ली में आने वाले सभी हेल्थकेयर फैसिलिटीज को 5 दिसंबर मध्यरात्रि तक अपना पूरा डेटा जमा करने का समय दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, कई रजिस्टर्ड नर्सिंग होम, हॉस्पिटल और नॉन-रजिस्टर्ड नर्सिंग होम ने इसके लिये अपना डाटा साझा भी कर दिया है। हेल्थकेयर वर्कर्स में सभी एलोपैथिक, डेंटल , आयुष , फिजियोथेरेपी क्लीनिक, डायग्नोस्टिक लैब्स, रेडियोलोजी सेंटर और अन्य हेल्थकेयर सेटिंग्स के सारे मेडिकल, पैरा मेडिकल, सपोर्टिंग, सिक्योरिटी सेनिटेशन और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ शामिल होंगे।

बता दे कि, DSHM की वेबसाइट https://dshm.delhi.gov.in पर डेटा अपलोड किया जा सकता है। वही, प्राइवेट हेल्थकेयर फैसिलिटीज login access के ज़रिए भी डेटा भेज सकती हैं।