केदारनाथ: कपट बंद होते ही हुई तेज बर्फबारी, सीएम योगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत फंसे

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 16, 2020

केदारनाथ में आज कपट बंद होने से पहले जोरदार बर्फबारी हुई जिसकी वजह से पूरी केदारनगरी बर्फ से ढक गई। वहां बर्फबारी की वजह से केदारनगरी में ठंड का तापमान भी बढ़ गया है। साथ ही गंगोत्री धाम में भी जोरदार बर्फबारी हुई है। बता दे, केदारनाथ के कपट बंद होते ही वहां का मौसम बदल गया। ठंड बढ़ने के साथ साथ तेज बर्फबारी हुई जिसकी वजह से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ में ही फंस गए है।

दरअसल, इन दोनों की कपट बंद होते ही बदरीनाथ के लिए 8:30 बजे उड़ान थी। जो कि बर्फबारी के कारण संभव नहीं है। जिसकी वजह से वह दोनों केदारनाथ में ही फंसे हुए है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में अचानक मौसम ने करवट ली है। वहीं यूपी, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में रविवार को हुई बारिश के कारण तापमान एकाएक नीचे आ गया है।

जिसकी वजह से परेशानी बढ़ती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से मुसीबते बढ़ती जा रही हैं। क्योंकि मौसम ने एक दम से अपना रुख बदल दिया है। इसके अलावा दिल्ली में भी बारिश की वजह से मौसम तो साफ हुआ ही, साथ ही दिल्ली की हवाएं नम हुईं।