कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, प्रेग्नेंसी पर कर दिया बड़ा खुलासा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 15, 2024

Vicky Kaushal On Katrina Kaif Pregnancy : बी-टाउन के सबसे चहेते कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों का लुक खूब पसंद किया गया था। ख़ासकर कैटरीना कैफ की लाल रंग की साड़ी में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

लेकिन इन तस्वीरों के साथ ही कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर भी अफवाहें उड़ने लगी थीं। यूजर्स को लगा कि कैटरीना कैफ लाल साड़ी में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। इन अफवाहों के बीच अब तक कैटरीना और विक्की दोनों ही चुप्पी साधे हुए थे।

लेकिन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ के प्रमोशन में व्यस्त विक्की कौशल ने आखिरकार इन अफवाहों पर खुलकर बात की है। उन्होंने एक वायरल वीडियो में कहा, “मेरी फिल्म से अलग जो ‘गुड न्यूज’ आप सबने सुनी हैं, वो जब भी आएगी, हम सबसे ज्यादा खुद खुश होंगे और आपके साथ शेयर करने में भी हमें बहुत खुशी होगी। लेकिन अभी फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है तो अभी इस बारे में बात करना सही नहीं होगा। जब भी गुड न्यूज आएगी, हम जरूर आपके साथ शेयर करेंगे।”

विक्की कौशल के इस बयान से यह साफ हो गया है कि कैटरीना कैफ अभी प्रेग्नेंट नहीं हैं। फैंस भी विक्की के इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और उनकी इस स्पष्ट बातचीत की तारीफ कर रहे हैं।