उज्जैन पहुंचे कर्नाटक राज्यपाल गहलोत, किए महांकाल दर्शन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 23, 2021

उज्जैन : कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चंद गहलोत आज उज्जैन पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर जाकर पूजन अर्चन किया ।पूजा अर्चना के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं प्रभारी कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने श्री गहलोत को स्मृति चिन्ह भेंट किया । उज्जैन पहुंचे कर्नाटक राज्यपाल गहलोत, किए महांकाल दर्शनइस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे। राज्यपाल श्री गहलोत इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

सर्किट हाउस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव , विधायक श्री पारस जैन, फार्मेसी कॉउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन , श्री विवेक जोशी , श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला एवम अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया गया ।