Karnatak Corona : बेंगलुरु के बोर्डिंग स्कूल में कोरोना विस्फोट, एक साथ चपेट में 60 बच्चे

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 29, 2021

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि इस इंस्टीट्यूट के 60 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बेंगलुरु शहरी उपायुक्त जे मंजूनाथ ने बताया है कि श्री चैतन्य शिक्षण संस्थान रविवार की शाम एक छात्र ने उल्टी और दस्त की शिकायत की। हम तुरंत हरकत में आए। 480 छात्र थे, सभी की जांच की गई। इसमें 60 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं उन्होंने आगे कहा है कि यह एक बोर्डिंग स्कूल है। पिछले एक महीने से स्टूडेंट वहां थे और जब वे आए तो उनमें कोई लक्षण नहीं थे। पॉजिटिव पाए गए 60 छात्रों में से केवल 2 में ही लक्षण हैं। हमारी टीम ने सभी की सैंपलिंग की है। बता दे, आगे मंजूनाथ ने कहा कि हम 7वें दिन फिर से सैंपलिंग करेंगे। स्कूल को 20 अक्टूबर (अक्टूबर) तक के लिए बंद कर दिया गया है। चिंता का कोई कारण नहीं है। हमने पॉजिटिव पाए जाने वाले 60 छात्रों में से 14 तमिलनाडु के हैं और बाकी राज्य के विभिन्न हिस्सों से हैं।

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक में बीते दिन संक्रमण के 629 नए मामले सामने आए हैं और 17 रोगियों की मौत हुई है। इसको लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बुलेटिन जारी की गई है जिसके अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,74,528 और मृतकों की कुल तादाद 37,763 हो गई है। 782 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,24,102 हो गई है। वहीं उपचाराधीन रोगियों की तादाद 12,634 है।