कंगना ने केंद्र सरकार के पक्ष में किया ट्वीट, गुस्साए यूज़र्स ने दिए ऐसे कमेंट

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 27, 2021

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत आये दिन अपने बेबाक बोलने के अंदाज के कारण सुर्खियों में बनी रहती है, आप सभी फ़िलहाल देश की कोरोना स्थिति से वाकिफ होंगे चारों तरफ कोरोना की इस नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है, सभी राज्यों में ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी आई हुई है, हालात काफी बिगड़ते जा रहे है, इसी बीच कंगना रनौत का ट्वीट एक बार फिर सुर्खियों में बन गया है।

इस बार सरकार के बचाव में कंगना रनौत ने अपनी राय सामने रखी है, जिस लोगों का काफी गुस्सा निकल रहा है, और एक बार फिर कंगना को ट्रोल्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

क्या है कंगना का ट्वीट-
कंगना ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिस पर देश की जनता खासी नाराज हो गई है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि – ‘अगर आपको कुछ समझ में आता है तो फैक्ट्स को जानें, भारी जनसंख्या, अश‍िक्ष‍ित, गरीब और बेहद कॉम्प्लेक्स देश को संभालना आसान नहीं है, हर कोई अपनी ओर से बेस्ट देने की कोश‍िश कर रहा है, नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती लेक‍िन हमें आभारी रहना चाह‍िए, वो जो हमेशा आपके लिए मौजूद रहता है, उसे अपना पंच‍िंग बैग ना बनाएं।’ उनका यह ट्वीट इस समय जनता को काफी नाराज कर रहा है।

इतना ही नहीं कंगना ने इस पोस्ट के साथ एक कट-आउट शेयर किया है जिसमें लिखा है- ‘ऑक्सीजन के लिए क्या कर रहे हैं मोदी?’, नीचे कोरोना ने निपटने के लिए सरकार के इंतजामों का ब्यौरा दिया गया है। और आगे लिखा है कि ‘मोदी मेहनत में डटे हैं और विरोधी सिर्फ सियासी रोट‍ियां सेंक रहे हैं’

कंगना की पोस्ट पर ये है गुस्साए यूज़र्स की प्रतिक्रिया-
कंगना के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- ‘क्यों भाई, आप बात के अलावा कुछ करते हैं, या फिर किया है या फिर करने वाले हैं’
इतना ही नही इस पोस्ट पर दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मोदी की सबसे बड़ी चमची’
साथ ही तीसरे ने लिखा कि ‘बजट में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आवंट‍ित 35 हजार करोड़ का चिट्ठा खोलकर रख दिया और पूछा कि वो पैसे आख‍िर गए कहां’