कंगना की मां का वार, ये बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं

Akanksha
Published on:

 

मुंबई: कंगना रानौत और शिवसेना के बीच तकरार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कंगना की मां खुलकर उनके सपोर्ट में खड़ी हो गई है। हाल ही में कंगना की मां ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने मेरी बेटी के साथ अन्याय किया. पूरे भारत वर्ष की जनता इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।

कंगना की मां आशा रनौत ने कहा- ‘ मेरी बेटी के साथ मुंबई में जो हुआ, उसके लिए पूरा देश मेरी बेटी के साथ खड़ा है। एक निजी टीवी चैनल से बात करते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने पर शुक्रिया अदा किया है। कंगना की मां ने कहा कि उनकी बेटी को मुंबई में जान का खतरा है। पूरा देश यह देख सकता है कि महाराष्ट्र सरकार कैसे बदले की भावना से काम कर रही है।

उन्होंने शिवसेना पर शब्दों का तीखा वार किया और कहा किये कैसी सरकार है। इसको सरकार बोलते हैं। ये वो बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है, जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। ये शिवसेना डरपोक है, कायर है. मेरी बेटी ने 15 साल मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़कर ऑफिस बनाया। उनकी तरह थोड़ी हम खानदानी हैं।हम एक मध्यम परिवार से हैं. सब ने देखा है कि मेरी बेटी ने कैसे मेहनत से पैसा इकट्ठा किया है। इनके पास तो अपने मां-बाप की प्रॉपर्टी है, जिसके ऊपर वो इतना घमंड कर रहे हैं और अत्याचार कर रहे हैं।’