BMC से इतने करोड़ रु चाहती है कंगना, खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 15, 2020

मुंबई : कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद अब भी जारी है. BMC द्वारा कंगना के दफ्तर को तोड़े जाने के बाद कंगना ने इसे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में मुआवजे की याच‍िका दायर की थी, कंगना ने अब इसमें संशोधन कर BMC से इस मामले में 2 करोड़ रु मुआवजा मांगा है. यह संशोधित याचिका कोर्ट में जमा हो चुकी है. इस पर 22 सितंबर को कोर्ट सुनवाई करेगा.

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के गृहमंत्री संजय राउत के बीच की ज़ुबानी जंग से विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद 9 सितंबर को कंगना के मुंबई स्थित कार्यालय में बृहन्मुंबई म्युनिश‍िपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने तोड़फोड़ की थी. BMC ने इसे लेकर अवैध निर्माण का हवाला दिया था. लेकिन मुआवजे के लिए कंगना ने याचिका दायर कर दी थी, जिसमे अब संशोधन किया गया है.