कंगना ने साधा महात्मा गांधी पर साधा निशाना, एक अच्छे पति होने पर उठाए सवाल

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत आये दिन अपने बेबाक बोलने के अंदाज के कारण सुर्खियों में बनी रहती है, इस बार कंगना ने विदेश के प्रिंस और उनकी पत्नी को लेकर ट्वीट किया है और उनका यह ट्वीट एक बार फिर सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है।

बता दें कि इस रविवार को ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल एक चैनल के इइंटरव्यू में कई खुलासे किये थे लेकिन इसको लेकर कंगना ने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट के जरिये कंगना ने महात्मा गांधी पर भी निशाना साधा है और अच्छे पिता और पति होने पर सवाल उठाए है।

क्या है कंगना का ट्वीट-
कंगना ने ब्रिटेन के प्रिंस और उनकी पत्नी के इंटरव्यू के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर भी निशाना साधा है, कंगना ने लिखा है कि-‘महात्मा गांधी पर अपने ही बच्चों द्वारा बुरे पिता होने का आरोप लगाया गया था, कई जगह इसका उल्लेख है कि वो अपनी पत्नी को घर से शौचालय साफ करने से मना करने के चलते घर से बाहर धकेल देते हैं, आगे उन्होंने लिखा है कि वो एक महान नेता थे जो एक महान पति नहीं हो सकते, लेकिन दुनिया माफ कर देती है जब बात एक आदमी की आती है।” इन शब्दों के जरिये कंगना ने महात्मा गांधी पर तीखा प्रहार किया है।

ब्रिटेन के प्रिंस और उनकी पत्नी के लिए कंगना ने किया ट्वीट-
रविवार को ब्रिटेन के प्रिंस और उनकी पत्नी के इंटरव्यू को लेकर कंगना ने लिखा था कि-बीते कुछ दिनों से लोगों ने एक परिवार पर, एकतरफा कहानी सुनकर खूब गॉसिप की, जज किया, ऑनलाइन लिंच किया, मैंने कभी सास बहू और साजिश जैसे इंटरव्यू नहीं देखे क्योंकि ये चीजें मुझे उत्‍साहित नहीं करती हैं, मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि पूरे ग्‍लोब पर वो एकमात्र महिला शासक बची हैं।

उनके अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा था कि-“संभव है कि वो एक आदर्श MIL/पत्नी / बहन नहीं हो सकती, लेकिन वह एक महान रानी है, उन्होंने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया, उन्होंने क्राउन को बचाया, हम जीवन की रह भूमिका को परफेक्शन के साथ नहीं निभा सकते हैं, भले ही हम उसके लिए पर्याप्त हों, उन्होंने ताज को बचाया,उन्हें रानी की तरह ही रिटायर होने दो।”