कंगना ने BMC की कार्यवाही पर किया गुस्सा जाहिर, कहा- ये मेरे सपनों का बलात्कार है

Akanksha
Published on:

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत सुर्खियों में है। अभिनेत्री एक के बाद एक अपने बयानों से विरोधियों को मुहतोड़ जवाब देते जा रही है। जिसके चलते हाल ही में बीएमसी ने कंगना के दफ्तर को तोड़ दिया था, जिसके बाद अब अभिनेत्री ने ट्वीटर पर दफ्तर की फोटो शेयर की है। वही, अभिनेत्री ने बीएमसी पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किए।

बता दे कि, जब कंगना हिमाचल से मुंबई पहुंची थीं। हालांकि, अभिनेत्री ने बीएमसी की कार्यवाही पर हाईकोर्ट ने स्टे ले लिया है। वही, अब इस मामले में 22 सितंबर को सुनवाई होगी। जिसके बाद अब कंगना ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए तीन ट्वीट किया। अभिनेत्री ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि, “ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का।”

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि,”एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में 🙂, यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?” साथ ही उन्होंने तीसरे ट्वीट में कहा कि,”जो कभी मंदिर था उसे कब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?”

वही, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में हुई बीएमसी की कार्यवाही से अभिनेत्री का 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बता दे कि, दफ्तर की तीन मंजिला ईमारत में लगभग 48 करोड़ रुपये खर्च किये थे। वही, 10 सितंबर को कंगना ने कहा था कि,”उन्होंने 15 जनवरी को ऑफिस की ओपनिंग की थी। इसके तुरंत बाद कोरोना महामारी फैल गई। ज्यादातर लोगों की तरह तब से उन्होंने भी कोई काम नहीं किया।”