कंगना का दावा, बोली- टॉम क्रूज से अच्छा एक्शन करती हूं, हुई ट्रोल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 10, 2021

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस समय काफी सुर्खियों में चल रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत ट्रोल भी किया जा रहा है। कंगना रनौत ने पहले ही खुद को ऑस्कर विजेता मेरिल स्ट्रीप से कंप्येर कर चुकीं है जिसके बाद अब फिर चौंकाने वाली बात कह दी है। मेरिल स्ट्रीप के बाद अब कंगना की नजर एक्टर टॉम क्रूज पर जा टिकी है। कंगना को ऐसा लगने लगा है कि एक्शन के मामले में वे टॉम क्रूज से भी आगे निकल गई हैं।

दरअसल अभिनेत्री ने मणिकर्णिका फिल्म को याद करते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि, एक एक्शन डायरेक्टर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि वे टॉम क्रूज से भी अच्छा एक्शन करती हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, बहुत परेशान हैं ये लिब्रस, ये देखो इतने बड़े डायरेक्टर कह रहे हैं कि मैं टॉम क्रूज से भी अच्छा एक्शन करती हूं। कितने बेचारे हैं ये लिब्रस। इस ट्वीट के बाद से ही कंगना सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है।

आपको बता दे कि, इससे पहले कंगना ने मेरिल स्ट्रीप से अपनी तुलना करते हुए कहा था कि, मैं जानना चाहती हूं कि हम लोग इन सफेद लोगों को इतना पूजते क्यों हैं। बजट और उम्र भूल जाइए, मुझे बस एक्टिंग के बारे में बताएं। क्या वे थलाइवी और धाकड़ कर सकती हैं? क्वीन और तनू? फैशन और पंगा?
उस ट्वीट में कंगना रनौत ने मेरिल स्ट्रीप को सीधा चैलेंज दे दिया था। कंगना ने दावा किया था कि ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस उनके इन किरदारों को नहीं निभा पाएंगी।