MP उपचुनाव : मतदान से ठीक पहले कांग्रेस में हलचल, प्रदेश कार्यालय पहुंचें कमलनाथ-दिग्विजय

Akanksha
Published:

भोपाल : मध्यप्रदेश उपचुनाव में मतदान से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी में हलचल देखने को मिली है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर अचानक सोमवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नज़र आए. बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों के जिला अध्यक्षों से फोन पर बातचीत की.

चुनावी रणनीति को लेकर दिए टिप्स…

जानकारी के मुताबिक़, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सुबह 10:30 बजे पहुंचें और फोन कर कमलनाथ द्वारा जिम्मेदारों को चुनावी रणनीति के सुझाव प्रदान किए गए. बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव पर पैनी नज़र बनी हुई है. यह चुनाव कमलनाथ की प्रतिष्ठा और साख के रूप में देखा जा रहा है.

कल मतदान, 10 को परिणाम…

मार्च में लगभग दो दर्जन से अधिक कांग्रेस विधायकों द्वारा कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर भाजपा का दमन थामने के चलते उपचुनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी. बीते दिनों चुनाव आयोग में एमपी की सभी 28 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 3 नवंबर की तारीख़ का चयन किया था, वहीं चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे.