कमलनाथ ने राहुल से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा 

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 23, 2021

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज सुबह 11.30 बजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांघी से मुलाकात की। राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे कमलनाथ और राहुल गांधी ने इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की। बता दें कि, कांग्रेसी नेताओ की यह मुलाकात क़रीब एक घंटे तक चली। इस मुलाकात में कमलनाथ ने विभिन्न राजनैतिक मुद्दों, वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों व संगठन से जुड़े मामलों पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन के कार्यों पर बातचीत हुई।

साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र को 3 घंटे में ही समाप्त करने से लेकर प्रदेश में ओबीसी वर्ग, आदिवासी वर्ग की भाजपा सरकार द्वारा निरंतर की जा रही अनदेखी, प्रदेश में दलित वर्ग पर बढ़ती उत्पीड़न की घटनाओं से लेकर नेमावर कांड, प्रदेश के कई हिस्सों मे आयी बाढ़, कांग्रेसजनो के सेवा व राहत कार्य से लेकर प्रदेश में आगामी समय में होने वाले उपचुनावों, भाजपा सरकार द्वारा लोकसभा की तरह विधानसभा में भी चर्चा से भागना सहित अन्य प्रमुख जनहित के मुद्दों की भी जानकारी देकर उस पर भी इस मुलाक़ात में चर्चा की।

इसके साथ ही इस मुलाकात के दौरान पेगासस जासूसी मामले से लेकर किसान आंदोलन, बढ़ती महंगाई सहित कई मुद्दों पर भी आगामी रूपरेखा पर इस मुलाक़ात में चर्चा की।