जेपी नड्डा हुए कोरोना के शिकार, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 13, 2020

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इसका शिकार हो गए है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि, शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट करवाया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में वे होम आइशोलेशन में रहेंगे और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि, उनकी तबीयत ठीक है।

जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि, “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।”

मालूम हो कि, जेपी नड्डा हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने इस बात का खयाल रखा कि सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए। वे लगातार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। बता दे कि, सबसे पहले उनके सहयोगी आदित्य कोरोना से पॉजिटिव हुए। इसके बाद कल जेपी नड्डा के गले में खराश महसूस हुई। ऐसे में उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।